Menu
blogid : 2417 postid : 92

सोनिया जी रुपी ट्रेडमार्क से सजी यू.पी.ए लूटमार कम्पनी

कुछ कहना है कुछ करना है!
कुछ कहना है कुछ करना है!
  • 83 Posts
  • 90 Comments

इन दिनो हम देख रहे है बहस
के कुछ मुद्दे बहुत विस्तार
रुप लेते जा रहे है जिनमे
कि एक काँगेस की घपलो
घोटालो और देश को लूटते व
लुटाते रहने की वही पुरानी
परम्परा व दूसरा मुद्दा
काँग्रेस अध्यक्षा
का अविश्वसनीय द्रष्टिकोण
विवादास्पद पहलू संदेहास्पद
ब्यवहार देश के अतिज्वलँत
मुद्दो पर रहस्यमय खामोश
अँदाज सब कुछ देखते
जानते व समझते हुऐ भी
नेत्रत्व के नाम पर सभी को
खुलेआम देश को लूटने
घसोटने व कुछ भी कहने व
करने की मौन स्वीक्रति !!
ये सब कही न कही देश को
अत्याधिक सँकट की स्थिति मे
धकेलने का किया जाने वाला
कार्य ही प्रतीत हो रहा है
और हम सभी देशवासी
किँकर्तब्यविमूढ़ स्थिति मे
असहाय से सब कुछ लुटता
पिटता व बर्बाद होता देखते जा
रहे है !!

अनेको जाति धर्म सम्प्रदाय
के इस देश को इन राजनीतिक
पार्टियो ने स्वयँ को शक्तिशाली
करने के लिए टानिक की तरह
इस्तेमाल किया है !!

वर्ग विशेष पर तुष्टीकरण
की नीतिरूपी हथियार
से ये अपने साम्रज्य का
विस्तार करते गये और जबसे
इन सत्ता के भूखे भेड़ियो व
राजनीति को धँधा समझने
वालो ने इकठठे होकर
लड़खड़ाती भड़भड़ाती
काँग्रेस एण्ड कम्पनी को अन्य
लूटघसोट छोटे छोटे
मौकापरस्त टुटमुझिये
दुकानदारो को एक कराते
हुए सोनिया रुपी ट्रेडमार्क
लगाते हुए अब तक की सबसे
बड़ी अँर्तराष्ट्रीय कम्पनी
बनायी है तबसे स्थिति
और भयावह हुयी है !!

मनमोहन सिँह जी मैडम का
मनमोहते हुए तुसाद सँग्रहालय
के जीवित पुतले की तरह
अपने नये गुर्दे के साथ इस
कम्पनी के अकर्मण्य मैनेजर
के रूप मे कुछ भी उल्लेखनीय
न करते हुए 10 वर्षो का कार्यकाल
पूरा करके इतिहास के पन्नो
मे अमर हो जाना चाहते है !

जिस तरह प्रत्येक कम्पनी
अपने प्रचार प्रसार के लिए एक
ब्रान्ड एम्बेसडर नियुक्त
करती है उसी प्रकार इस
अर्न्तराष्ट्रीय कम्पनी ने
अपने जैसे ही अर्न्तराष्ट्रीय
नाकाबिल उत्पाद को युवराज
की पदवी देते हुए ब्राण्ड
एम्बेसडर नियुक्त करके कभी
किन्ही कलावती के यहाँ कभी
किसी रेलवे स्टेशन कभी किसी
अँजान गाँव गली चौराहो मे
आवरा सा निरूद्देश्य घुमाती
हुयी देश का करोड़ो रुपया
बर्बाद कराती रहती है !!

संजय कुमार तिवारी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply